बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब पैसे निकालने के लिए भटकने की जरूरत नहीं, आपके घर तक आएगा ATM मोबाइल वैन - एटीएम सुविधा

सिवान में मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अब एटीएम धारकों को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उनके गांव में ही एटीएम वैन उपलब्ध रहेगा.

अब पैसे निकालने के लिए भटकने की जरूरत नहीं, आपके घर तक आएगा ATM मोबाइल वैन

By

Published : Feb 23, 2019, 4:42 AM IST

Updated : Feb 23, 2019, 5:12 AM IST

सिवान: जिले वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब ग्रामीण इलाके में रह रहे लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब खुद एटीएम ही लोगों के बीच चलकर आएगा. जी हां! हैरान मत होइए. अब मोबाइल वैन के माध्यम से एटीएम की सुविधा आपके गांव में मुहैया कराई जाएगी.

सुबह 10 से 6 बजे शाम तक सुविधा उपलब्ध

सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा शहरवासियों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए एटीएम मोबाइल वैन प्रारंभ की गई है. इससे उपभोक्ता कहीं पर भी पैसे निकाल सकेंगे. इतना ही नहीं, मोबाइल वैन के लिए स्थान भी निर्धारित किये गए हैं. हर दिन सुबह 10 से 6 बजे शाम तक हर दिन गांव में ये वैन उपलब्ध रहेगी.

ATM वैन रवाना करते अधिकारी और उनका बयान

गांव तक जाएगी मोबाइल एटीएम
बैंक के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक ये मोबाइल एटीएम जाएगी. अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंक जाकर या फिर लाइन में लगकर पैसे निकालने की जरूरत नहीं है. आपके गांव में ही ये चलता फिरता एटीएम जाएगा और आपको पैसे आसानी से उपलब्ध कराएगा.

केंद्र सरकार की कैशलेस योजना को मिलेगा प्रोत्साहन
मोबाइल एटीएम की शुरुआत से केंद्र सरकार द्वारा कैशलेस योजना को प्रोत्साहन भी मिलेगा. इस मामले पर डीजीएम डीके दास ने बताया कि फिलहाल जिले में एटीएम की सुविधा तो उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण इलाकों के लिए चल रही एटीएम की सुविधा के लिए मोबाइल वैन शुरू की गई है. यह वैन जिले के ग्रामीण इलाकों में जाकर अलग-अलग स्थानों पर खड़ी रहेगी.

हर बैंक के एटीएम धारक करेंगे प्रयोग
डीके दास के मुताबिक इसमें सबसे खास बात यह है कि अन्य बैंकों के ग्राहक भी इसका लाभ ले सकेंगे. एटीएम के साथ-साथ यह वैन को-आपरेटिव बैंक की योजनाओं का भी प्रसार प्रचार करेगी. चलंत एटीएम वैन से ग्रामीण एक बार में 30 हजार तक रुपये अपने कार्ड से निकाल सकते हैं. जल्द ही इसे बिहार के सभी जिलों में लागू किया जाएगा.

Last Updated : Feb 23, 2019, 5:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details