बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: BJP विधायक ने चप्पल पहनकर की भगवान राम की पूजा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां - राम मंदिर शिलान्यास

पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सरकार की ओर से लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जा रही है. लेकिन सिवान के बीजेपी विधायक सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

MLA violated social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Aug 7, 2020, 3:44 PM IST

सिवान:अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर अधारशिला रखने का काम किया. मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पूरे देश में मंदिर और घरों में लोगों ने हवन पूजन किया. कुछ लोगों की ओर से भगवान राम की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई. वहीं, इस दौरान बीजेपी नेता की बड़ी लापरवाही सामने आई.

नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वहीं, सिवान महराजगंज के पूर्व बीजेपी विधायक देवरंजन सिंह ने भी भगवान राम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. लेकिन बीजेपी नेता ने भगवान राम की पूजा करने से पहले अपना जूता उतारना तक मुनासिब नहीं समझा.

जनता में रुबरु होते विधायक

एक तरफ जहां पूरे देश में राम को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता ने लोगों को भाषण देने के दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा और न ही लोगों से मास्क लगाने की अपील की. पूरे देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रसासन और सरकार की ओर से लगातार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन बीजेपी के नेता को इस बात से कोई लेना देना नहीं है.

पूरा मामला

  • राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर लोगों में खुशी का माहौल
  • पूर्व बीजेपी विधायक देवरंजन सिंह ने भगवान राम की तस्वीर पर किया माल्यार्पण
  • विधायक ने जूता पहनकर की भगवान राम की पूजा अर्चना
  • जनता में रुबरु होने के दौरान विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया उल्लंघन

ABOUT THE AUTHOR

...view details