बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: MLA ने अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- नहीं है कोई व्यवस्था - दरौली विधायक सत्यदेव राम

माले विधायक सत्यदेव राम ने सीवान सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं की गई है

siwan mla
siwan mla

By

Published : May 8, 2021, 6:03 PM IST

सीवान: भाकपा-माले के दरौली से विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार दोपहर सीवान सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने मरीजों और उनके परिजनों से सदर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण भी किया.

यह भी पढ़ें-रूडी से बोले पप्पू यादव- ड्राइवर की फौज तैयार है, एंबुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं'

अस्पताल की हालत खराब
अस्पताल परिसर में गंदगी, वेंटिलेटर के चालू नहीं होने समेत अन्य कुव्यवस्था को देख कर विधायक भड़क पड़े. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की हालत काफी खराब है. अस्पताल में वेंटिलेटर तो है, लेकिन इस विकट महामारी के समय भी उसे चालू नहीं किया गया है. अस्पताल के सभी बेड़ों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है. सरकार की तरफ से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां तक की सुरक्षा का भी कोई प्रबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें-पप्पू यादव की चुनौती को रूडी ने किया स्वीकार, कहा- ले जाइये एंबुलेंस, लेकिन...

मंगल पांडेय पर प्रहार
विधायक सत्यदेव राम ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर प्रहार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद भी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है. सुविधा की जगह केवल आश्वासन देने का काम किया गया है. उन्होंने अधिकारियों से सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन, बेड, जीवन रक्षक दवाइयों का भंडारण करने की मांग की. ताकि विकट स्थिति में लोगों का इलाज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details