बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक बोले- नहीं जानते...कौन हैं लालू-तेजस्वी, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना जो बोलेंगी...वही करेंगे - विधायक हरिशंकर यादव से शहाबुद्दीन का परिवार नाराज

सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव के दिल्ली नहीं जाने से शहाबुद्दीन का परिवार नाराज है. वहीं, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं. उन्होंने आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को नहीं पहचानने की बात कही. साथ ही कहा कि हम शहाबुद्दीन के परिवार के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं, हिना शहाब बोलेंगी तो आज ही पार्टी और विधायकी से इस्तीफा दे देंगे.

mla-harishankar-yadav-statement-on-lalu-prasad-yadav-and-tejashwi-yadav
mla-harishankar-yadav-statement-on-lalu-prasad-yadav-and-tejashwi-yadav

By

Published : May 6, 2021, 5:23 PM IST

पटना/सीवान:बाहुबली नेता और सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीनके निधन और उनके अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को उनके पुत्र ओसामा शहाब अपने गांव प्रतापपुर पहुंचे जहां उन्हें सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि ओसामा के पहुंचने के बाद आरजेडी के सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव भी प्रतापपुर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद राजद के वरिष्ठ नेता ने तेजस्वी पर लगाये गंभीर आरोप, दिया इस्तीफा

नाराज है शहाबुद्दीन का परिवार
खबरों के अनुसार, सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव के दिल्ली नहीं जाने से शहाबुद्दीन का परिवार नाराज है. बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी काफी नाराज हैं. यही कारण है कि उन्होंने किसी भी विधायक से मुलाकात नहीं की.

ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें

'लालू-तेजस्वी को नहीं जानते'
इधर, परिवार की नाराजगी की खबर सामने आते ही रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव डैमेज कंट्रोल में जुट गए. आरजेडी विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडिया में हरिशंकर यादव कहते हैं, 'हम लालू-तेजस्वी को नहीं जानते हैं, साहेब ने हमको विधायक बनाया है. हम शहाबुद्दीन के परिवार के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं, हिना शहाब बोलेंगी तो आज ही पार्टी और विधायकी से इस्तीफा दे देंगे.'

ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!

यही नहीं, रघुनाथपुर विधायक कहते हैं-' आज तक हम लालू या तेजस्वी से टिकट नहीं मांगा. शहाबुद्दीन ने ही बोला कि चुनाव लड़ना है, तो हम लड़ गए. उन्होंने ही सारा व्यवस्था किया, चुनाव जीतवाया. हम लोग गद्दार नहीं है. साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

शनिवार को इलाज के दौरान हुई थी मौत
गौरतलब हो कि मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना से पीड़ित थे. दिल्ली में ही इलाज चल रहा था. शनिवार को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के दौरान शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी. सोमवार को दिल्ली के आईटीओ कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details