सिवान: बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय (Badharia MLA Bachha Pandey) और पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय (Former MLC Tunna Pandey) पर 50 लाख रुपये की चोरी का आरोप उनके चचेरे भाई ने लगाया है. चोरी का आरोप लगाते हुए दरौली थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'
दरअसल, दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव निवासी अवशेश्वर पांडेय के पुत्र राकेश पांडेय ने वर्तमान विधायक बच्चा पांडेय और टुन्ना पांडेय पर घर में घुसकर 50 लाख रूपये की चोरी का आरोप लगाते हुए दरौली थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें
राकेश पांडेय ने दरौली थाना को दिए आवेदन में बताया है कि वो बिहार से बाहर जॉब करते हैं. पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय और बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय उनके चचेरे भाई लगते हैं. दोनों का घर एक ही बाउंड्री के अंदर है. टुन्ना पांडेय और बच्चा पांडेय उनका जमीन हड़पना चाहते हैं.
राकेश पांडेय ने बताया कि उनके घर के सभी सदस्य बाहर रहते है. उनकी बहन किरण देवी जिनकी शादी नौतन थाना क्षेत्र के बिगहि गांव में हुई हैं. वे 28 नवम्बर को अनाज बंटवाने के लिए गांव आयी तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ हैं और घर से सभी कीमती सामान की चोरी हो गयी है.
'इस घटना की जानकारी के बाद वे सिवान आएं लेकिन टुन्ना पांडेय और बच्चा पांडेय के डर के कारण घर नहीं जा पाया. उन्होंने बताया कि बहन से पता चला कि बेटी की शादी के लिए रखे गहने, परिवार के सदस्यों के गहने, इसके साथ ही कीमती सामान की चोरी हो गयी है.घर में रखे बक्शे को तोड़कर उसका सारा सामान लूट लिया गया है. कुल मिलाकर करीब 50 लाख की चोरी हुई है जबकि घर में घुसने का रास्ता टुन्ना पांडेय की छत से है. इसके साथ ही घर का कागजात भी टुन्ना पांडेय और बच्चा पांडेय के द्वारा चोरी कर लिया गया हैं.' - राकेश पांडेय, पीड़ित
ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक
इसको लेकर पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय, विधायक बच्चा पांडेय, अभिषेक पांडेय उर्फ मुनमुन पांडेय के खिलाफ नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. राकेश पांडेय ने बताया कि उन्हें जान से मारने के लिए टुन्ना पांडेय के द्वारा एक सुपारी किलर को 3 लाख रुपये भी दिए गए हैं. वहीं, जब इस मामले में दरौली थानाध्यक्ष रितेश मंडल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
'आरोप पूरी तरह गलत है. विरोधियों के द्वारा साजिश कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. राकेश पांडेय को विरोधी अपने साथ मिलाएं हैं और किसी घटना को अंजाम देकर उन्हें फंसाया जा सकता हैं. प्रशासन पर पूरा भरोसा है इंसाफ मिलेगा.'- टुन्ना पांडेय, पूर्व एमएलसी
ये भी पढ़ें-'कुछ लोग रेगुलर पीते हैं... शराब', DM साहिबा के इस बयान पर क्या कहेंगे मुख्यमंत्री?
ये भी पढ़ें-विधानसभा में खाली बोतल मामले में बोले मुख्य सचिव- 'सत्र के दौरान रहती है कड़ी सुरक्षा, पूरे मामले की कर रहे जांच'
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP