बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में ATM से कैश लूटने की कोशिश, पुलिस को देखकर भागे अपराधी - सिवान में एटीएम तोड़कर लूट की कोशिश

सिवान में एटीएम को लुटने का प्रयास (Attempt to rob ATM in Siwan) किया गया है. अपने इरादे में नाकामयाब होने के बाद अपराधियों ने तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में एटीएम से लूट
सिवान में एटीएम से लूट

By

Published : Dec 5, 2022, 11:28 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एटीएम तोड़कर लूट की कोशिश (Attempt to rob by breaking ATM) नाकाम हो गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के नया किला मैदान में स्थित एसबीआई एटीएम का है. अपराधी एटीएम तोड़ कर लूटने ही वाले थे कि मौके पर पुलिस की गश्ती दल पहुंच गई. पुलिस दल के वाहन को आता देख अपराधी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-पटना में ATM उखाड़ ले गए चोर, हरियाणा के कुरैशी गैंग पर शक

पुलिस को देख भागे चोर: जिले में पहले भी कई बार एटीएम तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस बार नगर थाना क्षेत्र के नया किला मैदान में स्थित एसबीआई एटीएम को लूटने में अपराधी असफल रहे. पुलिस की गश्ती दल की वजह इस बार चोर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएं. पुलिस की गाड़ी आता देख अपराधियों ने बीच में ही वारदात को छोड़ मौके से भागना पड़ा.

पुलिस कर रही है जांच: इस पूरे मामले को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस जांच में जुट गई है. थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस एटीएम के अंदर भी चोरों के सुराग पता लगा रही है. अभी तक किसी भी चोर की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के द्वारा मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें-दानापुर में ATM से कैश लूटने की कोशिश, नाकाम रहने पर बदमाशों ने की तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details