सिवान: बिहार के सिवान में अपराध (Crime In Siwan) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने एक युवती को गोली मारकर घायल कर दिया (girl shot and injured). वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. फायरिंग के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में छापेमारी करने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सभी अपराधी गिरफ्तार
घायल महिला की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी अरविंद यादव की पत्नी पूजा देवी की रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूजा अपने घर के पास टहल रही थी, तभी एक अपराधी आया और हाथ से मोबाइल छीनने लगा. जिसका उसने विरोध किया और शोर मचाया. जिसके बाद अपराधी ने पूजा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.