बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूटे 50 हजार - एमएच नगर थाना क्षेत्र

सिवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र में 4 बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार 50 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना में सीएसपी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सीएसपी संचालक को गोली मार लूटे 50 हजार
सीएसपी संचालक को गोली मार लूटे 50 हजार

By

Published : Mar 6, 2020, 6:24 PM IST

सिवान: जिले में बैखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर लूटपाट की. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी के पास का है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल निवासी सीएसपी संचालक अपने भतीजे के साथ ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे. इसी दौरान 4 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें हथियार के बल पर रोक लिया और पैसे की मांग करने लगे. वहीं, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक समेत उनके भतीजे को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

'50 हजार रुपये छिनकर हुए फरार'
मामले के बारे में पीड़ित सीएसपी संचालक संदीप कुशवाहा ने बताया के वे सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी के पास 4 बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे 50 हजार रुपये छिन लिया. वहीं, लूटपाट का विरोध करने पर भतीजा के पैर में गोली मार दी और उनके सिर पर पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

पेश है एक रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय अपने दल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर घायल से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है. जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details