बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में नहीं थम रहा अपराधियों का कहर, बाइक सवार को अपराधियों ने मारी गोली - siwan crime news

सिवान में दिन-प्रतिदिन अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है मनु महाराज के आने से लोगों में कुछ उम्मीद जगी थी लेकिन जैसे जैसे दिन बीत रहा है और अपराध का कहर लगातार बढ़ता दिख रहा है. ताजा मामला मैरवा थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मार दी.

siwan
बाइक सवार को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Jan 18, 2021, 11:02 AM IST

सिवान:जिले में लगातार अपराधियोंका मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली पेट्रोल पम्प के पास अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मार दी. इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें...'बिहार का मिनी ब्राजील' जहां हर-घर में है बेहतरीन फुटबॉलर

मामले की जांच में जुटी पुलिस
गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान अशोक दुबे के रूप में हुई है. युवक प्रोपटी डीलर का काम करता है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को जांच में जुट गई है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है. डीआईजी मनु महाराज सिवान लगातार कैंप कर रहे हैं और इधर सिवान में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details