बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Siwan: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सिवान, पूर्व वार्ड पार्षद के घर बदमाशों ने की गोलीबारी - पूर्व वार्ड पार्षद के घर फायरिंग

Siwan News सिवान के पुराना किला में देर रात बदमाशों ने पूर्व वार्ड पार्षद के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सिवान में फायरिंग
सिवान में फायरिंग

By

Published : Jan 10, 2023, 12:11 PM IST

सिवान में फायरिंग

सिवान:बिहार के सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) की घटना हुई है. पूरा किला वार्ड संख्या 35 में बीती रात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. पूर्व वार्ड पार्षद मंसूर आलम के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की. अचानक हुए फायरिंग से मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया. लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस की दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सिवान में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 10 मिनट में दूसरी वारदात

पूर्व पार्षद के घर फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात शहर के वार्ड संख्या 35 में पूर्व वार्ड पार्षद मंसूर आलम के घर पर कुछ बाइक सवार बदमाश अचानक पहुंचे और फियरिंग करने लगे. बदमाशों ने फायरिंग कर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दिया. फायरिंग से मोहल्ले के लोग घबड़ा गये और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक बदमाश मौके से परार हो गये थे. बताया जाता है कि तीन गोली फायर की गई है.

क्या है पूरा विवाद:आपको बता दें कि पूर्व वार्ड पार्षद मंसूर आलम ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनका भतीजा शाम में एमएम कॉलोनी में घूमने गया था. जिसको एमएम कालोनी निवासी रिजवानुल्ला उर्फ रिजु ने मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद रात में कुछ युवक मोटरसाइकिल पर आए और मंसूर आलम के दरवाजे पर ताबडतोड फायरिंग करने लगे. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी और फायरिंग कर युवक भाग निकले. पूरे मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पड़ित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details