बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: मनचलों ने बेटी से की छेड़खानी, विरोध पर पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या - molesting with girl

सिवान जिले के भगवानपुर प्रखंड में महामदा बाजार से आने के दौरान एक दलित लड़की के साथ मनचलों ने छेड़खानी की. लड़की के पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

siwan murder news
हत्या के बाद पहुंची पुलिस

By

Published : Jun 3, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 6:08 PM IST

सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड में मनचलों ने एक दलित लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की के पिता ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पीट-पीटकर उनकी हत्याकर दी. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली की है.

यह भी पढ़ें-किशनगंज: पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश, प्रेमी के साथ गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को महामदा बाजार से आने के क्रम में मनचलों ने लड़की से छेड़खानी की थी. लड़की ने घर आकर परिजनों से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. लड़की के पिता बेटी के साथ हुई ज्यादती का विरोध करने आरोपियों के घर गए तो बदमाशों ने उन्हें घेरकर पीटा.

देखें वीडियो

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर महाराजगंज बसंतपुर मुख्य मार्ग को रतन पड़ौली में घंटों जाम कर दिया. भगवानपुर के सीओ योगेंद्र दास और भगवानपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया. मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया है.

8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. भगवानपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही है. उन्होंने नाम बताने से इनकार किया है. पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गांव के लोगों में इस घटना के बाद काफी आक्रोश है.

यह भी पढ़ें-Patna City Crime: बाप के अवैध संबंध से नाराज था बेटा, सुपारी किलर से करा दी हत्या

Last Updated : Jun 3, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details