बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री बोले- बाढ़ के इलाकों में शौचालय की व्यवस्था संभव नहीं, लोग जुगाड़ टेक्नोलॉजी का लें सहारा

सिवान जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अभी शौचालय की व्यवस्था संभव नहीं है. गांव के लोगों को अपने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा लेना होगा.

सिवान
सिवान

By

Published : Aug 7, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 5:18 PM IST

सिवान: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में गंगा नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. यहां की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है.

पानी ही पानी
जिले के भगवानपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां के मोहम्मदपुर बस्ती चारों तरफ पानी से घिर गया है. लोग अपने जरूरतों के सामान के लिए भी दूसरे पर आश्रित हैं. वहीं सरकार की तरफ से अब तक कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है. इसके कारण ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ग्रामीणों में आक्रोश
बाढ़ का पानी घरों में जाने के चलते ग्रामीणों के सभी तरह के कार्य रुक गए हैं. लोग किसी तरह से अपने खाने पीने का इंतजाम कर रहे हैं और सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं निलने के कारण आक्रोश है. महिलाओं ने कहा कि घर के चारों तरफ पानी घुसने से शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. वहीं सिवान जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अभी शौचालय की व्यवस्था संभव नहीं है. गांव के लोगों को अपने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा लेना होगा.

Last Updated : Aug 20, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details