सिवान: बिहार के सिवान में अवैध हथियार निर्माण (Illegal Arms Manufacturing in siwan) के धंधे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक गांव में वर्षों से चल रहे गन फैक्ट्री पर छापेमारी कर मामले का खुलासा किया. पुलिस की छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गई है. घटना जामो थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव का है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर पुलिस ने दो मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़, निर्माण करते संचालक गिरफ्तार
कई सालों से चल रहा था गन फैक्ट्री;घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव में जामो थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वहां पर एक राम इकबाल नामक व्यक्ति के घर मे मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रही है. जहां से बन्दूक बनाकर बेचा जाता है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जाल बिछाकर अपराधियों को पकड़ने में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने गन फैक्ट्री से जुड़े सामान को भी जब्त कर लिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर मिनी गन फैक्टरी संचालक राम इकबाल भागने में सफल रहा.