सिवान:बिहार के सिवान जिले में बड़हरिया पुलिस ने बड़हरिया थाना के जागोपुर गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का (Mini Gun Factory In Siwan) खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, अर्धनिर्मित पिस्टल, पिस्टल का लीवर समेत हथियार (Arms Recovered In Siwan) बनाने के उपकरणों को जब्त किया है. हालांकि, पुलिस को देखकर मिनी गन फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया. पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-पटना: चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, जेवरात के साथ अपराधी गिरफ्तार
बता दें कि सीवान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. बड़हरिया थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता मिली. कार्रवाई के दौरान देसी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, पिस्टल का लीवर, पिस्टल का पार्ट्स, छेनी, हथौड़ी समेत आर्म्स बनाने की सामग्री को पुलिस ने जब्त किया. फिलहाल पुलिस आर्म्स बनाने में कितने लोगों की संलिप्तता है इसकी जांच में जुट गई है. आर्म्स बनाने वाले फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.