बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rais Khan Attack Case: आरोपी उप प्रमुख पति अरेस्ट, 2 लड़कियों के साथ छपरा से गिरफ्तारी - पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर AK47 से हमला

सिवान में रईस खान के काफिले पर AK47 से हमला (Rais Khan Convoy Attacked With AK47) मामले में अभियुक्त उप प्रमुख के पति और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. छपरा से हथियार के साथ सभी की गिरफ्तारी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 11:21 AM IST

सिवान:पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर AK47 से हमला(Former MLC candidate Rais Khan) मामले का अभियुक्त छपरा जिला से गिरफ्तार किया गया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिले के बड़हरिया उप प्रमुख पति मिनहाज उर्फ सल्लू मियां दो लड़कियों के साथ को सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दरम्यान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. एक लड़की भागलपुर की है तो दूसरी सिवान की है. सल्लू मिया पर हुसेनगंज थाना में रईस खान पर हमला का आपराधिक मामला दर्ज है.

पढ़ें-सिवान में पुलिस पर गोलीबारी मामला: रईस खान ने वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष



क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: बता दें कि सल्लू मियां की गिरफ्तारी के संबंध में हुसेनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सारण के अमनौर थाना क्षेत्र से सल्लू मियां वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया है. जिस पर पूर्व एमएलएसी प्रत्याशी रईस खान पर AK47 से हमला मामले में प्रथमिकी दर्ज है, पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. वहीं अभियुक्त सल्लू मियां के पास से दो पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और स्कोर्पियो गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली है.



कौन हैं रईस खान?:गौरतलब हो किरईस खान जिले और जिले के बाहर खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित है, ये तीन भाई है. जिसमें सबसे ज्यादा फेमस नाम रईस खान और अयूब खान का है. वहीं रईस खान पूर्व एमएलसी प्रत्याशी भी रह चुके हैं. जिनपर चुनाव के के वक्त रात में घर वापसी के दरम्यान महुवल गांव के पास काफिले पर गोलियों की बरसात हुई थी. जिसमें पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. AK47 से हमले की चर्चा की गई थी लेकिन पुलिस AK47 के इस्तेमाल की पुष्टि अभी तक नहीं कर पाई है. कुछ माह पहले सीसवन थाना पुलिस टीम पर हमला हुआ था जिसमे एक सीपाही की मौत गोली लगने से हो गयी थी. जिसमें रईस खान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. जिसको लेकर अभी तक रईस खान फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details