सिवान:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अयोध्यापुरी गली नंबर-2 में एक शिक्षक के घर से लाखों की चोरी हुई. चोरों ने 10 हजार नकद सहित 4 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति भी उठा ले गए.
सिवान: शिक्षक के घर से नकद सहित 4 लाख की चोरी, भगवान की मूर्ती को भी उठा ले गए चोर
अयोध्यापुरी गली नंबर-2 में एक शिक्षक के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की है. पुलिस इस मामले की जांच कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गृहस्वामी और शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वो अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव भैंसाखाल गए हुए थे. वहीं, घर पर रहने वाले किराएदार भी पटना गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पड़ोसी ने चोरी की रात के सुबह फोन कर सूचना दी कि अपके घर का ताला टूटा हुआ है. फिर आनन-फानन में घर पहुंचा तो चोरी के बारे में पता चला. घर का सभी ताला टूटा हुआ था. कमरे में सारे सामान बिखड़े पड़े थे. वहीं, 10 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के जेवरात सहित 4 लाख की संपत्ती गायब थी.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
पीड़ित गृहस्वामी ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की, उसके बाद चोरों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि चोर कहीं दूर के नहीं है, क्योंकि चोरों ने ज्वेलरी और नकद रुपये के साथ घर का गैस चूल्हा और हीटर सहित अन्य बर्तनों की भी चोरी कर ली है.