सिवान:बिहार केसिवान में तेज सरफ्तार का कहर जारी (Road Accident In Siwan) है. ताजा घटना में चिकित्सा पदाधिकारी की गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया (Medical Officer Car Crushed Many People) घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दो मोटरसाइकिल से चार लोग सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर मदारपुर गए थे. वापसी के दरम्यान लकड़ी नबीगंज समुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी की तेजी से आ रही निजी गाड़ी ने सभी मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया.
ये भी पढ़ें-Gopalganj Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में बच्चे की मौत
सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल :दुर्घटना केबाद चारों युवक सड़क पर फेंका गए जिससे सभी बाइक सावर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उस गाड़ी के मालिक चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार बताए जा रहे है जो मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से चारों बाइक सवार घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. यह घटना नबीगंज थाना क्षेत्र की है.
दो घायलों की स्थिति नाजुक :घायलों की पहचान अंशु कुमार सिंह पिता अरुण सिंह जो गोपालगंज के रहने वाले हैं और अंकित कुमार पिता विजय कुमार शर्मा, जामो थाना निवासी, पीयूष कुमार पिता शिव शंकर सिंह, नबीगंज निवासी, रंजय कुमार राय पिता पारस राय, नबीगंज निवासी के रूप में हुई है. इस पूरे मामले पर सिवान सिविल सर्जन से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुझे इस दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं लकड़ी नबीगंज समुयदायिक केंद्र प्रभारी राजेश कुमार से बात करने की किशीश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
'सभी युवक मोटरसाइकिल से मदारपुर से वापस आ रहा थे तभी लकड़ी नबीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी राजेश ठाकुर ने अपनी निजी गाड़ी से सभी बाइक सवार युवकों को कुचल दिया और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गये.'- घायल के परिजन