बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में पंचायती के दौरान एक शख्स को मारी गोली, भगदड़ में 6 लोग घायल - भगदड़ में 6 लोग घायल

सिवान में दबंगों ने पंचायत के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी. वहीं गोलीबारी के बाद हुए भगदड़ में 6 लोग जख्मी (Many Injured During firing In Siwan) हो गये. गोली लगने के कारण घायल हुए व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य घायलों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Firing In Siwan
Firing In Siwan

By

Published : Mar 20, 2022, 6:47 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगार पट्टी गांव में विवाद का सुलह करने के लिए आयोजित पंचायत के दौरान दबंगों ने गोलीबारी कर दी. इसमें मिथिलेश साह नामक व्यक्ति को गोली लगी, जिससे वह घायल (One Person Shot During Panchayat In Siwan) हो गया. मिथिलेश साह को इलाज के लिए सिवान लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस सिवान सदर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, आपसी विवाद में हुई जमकर गोलीबारी

गोलीबारी के दौरान भगदड़ में 6 घायलः वहीं गोलीबारी के दौरान भगदड़ में 6 अन्य लोग भी घायल हो गए. भगदड़ में घायलों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी है. गोलीबारी में घायल के परिजनों ने आरोप लगाया कि होली के दिन हुए विवाद को लेकर पंचायत बुलायी गई थी. इसी दौरान सरपंच की मौजूदगी में विपक्षी गुट ने मिथिलेश साह को गोली मार दी. सरपंच की मिलीभगत से गोलीबारी की गयी है.

क्या है विवाद के पीछे की कहानीः गोलीबारी में घायल मिथिलेश साह से होली के दिन हमले के आरोपियों के साथ उनके घर के सामने विवाद हुआ था. उस वक्त लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया है. इसके बाद फिर से मामले को लेकर पंचायत के सरपंच की ओर से बुलाये जाने की बात पर मिथिलेश साह अपने कुछ लोगों के साथ सरपंच की ओर से तय स्थान पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि पंचायत है. वहीं विपक्षी गुट की ओर से बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. अभी बात हो ही रही थी कि विपक्षी सदस्यों ने मिथिलेश साह को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- नालंदा में रास्ते को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, फायरिंग में 1 महिला की मौत, युवक घायल


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details