मिड डे मील खाने से कई छात्रा बीमार सिवान:बिहार के सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के दरौंदा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद करीब आधा दर्जन छात्राएं बीमार हो गई हैं. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सोमवार की शाम पकौड़ी और लाई खाने के बाद सभी छात्राएं बीमार हुए थे. सभी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- 'मिड डे मील' में मिला कीड़ा तो हेडमास्टर बोले- 'चावल का बड़ा दाना है, खा लो'
मिड डे मिल खाने से छात्राएं बीमार: बताया जाता है कि सभी छात्राएं सोमवार की शाम पकौड़ी और लायी खाया था. जिसके बाद सभी छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी और सभी को चक्कर आने लगा. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बीमार छात्राओं में रानी कुमारी, अंशु कुमारी, निधि कुमारी, खुश्बू कुमारी, आंशिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी शामिल है.
ये भी पढ़ें- नवगछिया में मिड डे मील में छिपकली मिलने के चौथे दिन भी नहीं खुला स्कूल के रसोई का ताला