सिवान: बिहार के सिवान मेंं गोलियों की तड़तड़ाहट (Firing In Siwan) सुनने को मिला. गुठनी इलाके में देवरिया गांव में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के पुत्र ने बताया कि अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि घर के सभी लोग सबलोग घर के अंदर सोए हुए थे. रोज की भांति सोमवार की रात में भी अपने घर के बाहर चारपायी पर सोए थे. तभी वह उठकर करीब 4 बजे सुबह में अपने पिता को जगाने गया. तब वह नहीं जागे. तब उसने घर के और लोगों को जगाया.
ये भी पढे़ं-Bettiah News: युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद जमकर बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
गोली का खोखा बरामद: घर में सुबह में ही शोर- गुल की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग पहुंचे. तब जाकर देखा कि उक्त व्यक्ति के शरीर से खून निकल रहा था. स्थानीय कुछ लोगों का कहना था कि इनकी ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हो गई. जबकि सुबह हुआ तब जानकारी मिली कि ब्लीडिंग वाले जगह पर गोली के निशान है. साथ ही लोगों ने चारपाई के पास से खोखा बरामद हुआ. इसी सूचना के बाद पुलिस ने खोखा बरामद किया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीण से हुआ था विवाद: मृतक व्यक्ति का पुत्र मुन्ना राजभर गुजरात में रहकर काम करता है. वह अपने गांव एक महीने की छुट्टी में आया था. उसने बताया कि उसके पिता जब घर के बाहर सोए थे. तभी अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक लड़की को लेकर भागकर शादी कर लिया था. वह युवक मेरे पिता का भतीजा लगता था. पंचायती के बाद यह मामला समझा बुझाकर शांत कराया गया. मृतक के बेटे का कहना कि उसी व्यक्ति के द्वारा भी गोली मारा जा सकता है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.