सिवान: बिहार के सिवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने CSP केन्द्र में लूट (Loot In CSP Center) की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान लुटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने (Man Shot Dead In Siwan) से मौत हो गई. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के मेन बजार की है. बताया जा रहा है कि दो की संख्या में आए बदमाश सीएसपी केन्द्र में घुस गए और हथियार दिखाकर काउंटर से पैसे निकालने लगे. जब सीएसपी संचालक ने विरोध किया तो फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:कटप्पा ने रची थी गोल्ड लूट कि साज़िश, जेल में हुई थी प्लानिंग.. ऐसे खुला राज
सीएसपी संचालक के पिता की मौत:जानकारी के मुताबिक बसंतपुर बाजार पर अरविंद कुमार नाम का व्यक्ति सीएसपी केन्द्र चलाता है. घटना के वक्त वह अपने केन्द्र में बैठा था. तभी दो की संख्या में बदमाश केन्द्र में आए और हथियार दिखाकर काउंटर से पैसे निकालने लगे. यह देख सीएसपी संचालक ने विरोध किया तो गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली संचालक के पिता वैधनाथ प्रसाद को जाकर लगी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:पटना में लूट की बड़ी वारदात, विरोध करने पर चालक और खलासी को मारी गोली
दिनदहाड़े लूट लिए लाखों रुपये:गोली की आवाज सुनकर मार्केट में भगदड़ मच गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सीएसपी संचालक अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागा. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि सीएसपी केन्द्र से लाखों रुपये की लूट हुई है. हालांकि, स्पष्ट आंकड़े सामने नहीं आए है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.