सिवान: जिले में एक युवक की खुदखुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक 27 वर्षीय युवक पारिवारिक कलह के कारण खुद को गोली मार ली. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सिवान: पारिवारिक विवाद में युवक ने खुद को मारी गोली, हुई मौत - man shoot himself in siwan
27 वर्षीय अवनीत ने खुद को गाली मार ली. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मामला पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. हालांकि परिवार वाले कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं.
पारिवारिक विवाद का मामला
दरअसल, घटना नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड की है. अवनीत कुमार सिन्हा उर्फ रोज नामक युवक ने घरेलू विवाद में खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से घर में मातम का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
इस बाबत परिवार वाले कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. परिजनों ने अबतक इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं, पुलिस भी इस घटना के बारे में कुछ नहीं कर रही है. लेकिन, पुलिस परिवार वालों से लगातार पूछताछ कर रही है.