सीवान: जिले में जमीन विवाद में हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत स्थित पड़री गांव में ज़मीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. इस घटना में 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सीवान: जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - प्राथमिकी दर्ज
शुक्रवार को एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत स्थित पड़री गांव में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार पड़री निवासी रामनाथ यादव के घर के पास गैर मजरुआ जमीन थी. उक्त जमीन पर खाद गोबर रखने के लिए गांव के ही लक्ष्मण यादव के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना आगे बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गयी. इस मारपीट में रामनाथ यादव को गंभीर चोटें लगी. बाद में उसकी मौत हो गयी.
6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद परिजनों ने लक्ष्मण यादव के साथ 5 अन्य को आरोपित करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं एमएच नगर थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.