बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bomb Blast Update: सिवान बम धमाके का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल में करवा रहा था इलाज - Bomb Blast in Siwan

सिवान के जुड़कन गांव में हुए बम ब्लास्ट (Siwan Bomb Blast) के मुख्य आरोपी सगीर साईं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धमाके में पिता और पुत्र घायल हो गए थे.

सीवान
सिवान

By

Published : Jun 21, 2021, 5:57 PM IST

सिवान: बिहार में सिवान जिले (Siwan) के जुड़कन गांव में हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी सगीर साईंको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बम ब्लास्ट के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए हुसैनगंज समेत अलग-अलग थानों की पुलिस लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें-13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

बम धमाके का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सगीर साईंकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी और उसके परिवार की तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि सगीर साईं एक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है. जिस पर पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

''बम ब्लास्ट में पिता-पुत्र के साथ-साथ मुख्य आरोपित सगीर साईं भी मामूली रूप से घायल हुआ था. वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. अस्पताल में इलाज कराने की सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.''- रामएकबाल प्रसाद, हुसैनगंज थानाध्यक्ष

धमाके में 2 लोग हुए थे घायल
बता दें कि हुसैनगंज थाना के जुड़कन गांव में रविवार को बम ब्लास्ट हुआ था. विनोद मांझी अपने दो वर्षीय बेटे के साथ बाजार से घर लौट रहे थे. इस दौरान गांव पहुंचते ही सगीर साईं नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें एक झोला पकड़ा दिया. वे कुछ समझते तब तक उसमें ब्लास्ट हो गया.

ये भी पढ़ें-Siwan Bomb Blast: सिवान में बम धमाका, बाप-बेटा घायल, अनजान शख्स ने थमाया था झोला

जिसमें गांव के विनोद मांझी और उसके दो वर्षीय बेटे सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गए थे. धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल पिता-पुत्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में परिजनों ने थाने में आवेदन देकर जुड़कन गांव निवासी सगीर साईं को आरोपित किया था. वहीं, बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सगीर साईं घटना के बाद से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details