बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: सिवान के खान ब्रदर्स के शूटरों के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़, एनकाउंटर में तीन गिरफ्तार - खान ब्रदर्स के तीन शूटर गिरफ्तार

सीवान के चर्चित खान ब्रदर्स रईस खान (Khan Brothers Rais Khan) के तीन शूटरों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की सुबह लखनऊ पुलिस का शुटरों के साथ मुठभेड़ हो गया. जिसमें तीनों शूटरों के पैर में गोली लग गई. जिससे सभी घायल हो गया. लखनऊ कैंट ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

मुठभेड़ में तीन शूटर गिरफ्तार
मुठभेड़ में तीन शूटर गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 3:37 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान के चर्चित खान ब्रदर्स के संचालक और पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Khan Brothers Rais Khan) के तीन शूटरों के साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ रविवार सुबह करीब पांच बजे हुई. जिसमें तीनों शूटरों पर लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Lucknow Police Arrested Three Shooters). मुठभेड़ की घटना में गोली लगने से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से कई घातक हथियार भी जब्त किए गए है. इसका खुलासा लखनऊ केंट ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो रईस खान के आदमी हैं.

ये भी पढ़ें-कुख्यात गैंगस्टर आजाद अली गिरफ्तार, सिवान में रईस खान पर AK-47 से बरसाई थी गोलियां

चर्चित वांटेड गोरख ठाकुर की हत्या में शामिल थे तीनों अपराधी:लखनऊ कैंट ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते महीने वांटेड वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या की गई थी. इस घटना को इन्हीं लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था. वहीं, डीसीपी ने कहा कि सूचना मिली कि बिहार के गैंगस्टर रईस खान के कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिस पर पुलिस ने तिराहे चौराहा कैंट थाना ईलाके में इनका पीछा किया. पुलिस को देखकर सभी फायरिंग करने लगे. जिसकी जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए फायरिंग की.

जल्द ही पुलिस करेगी और मामलों का खुलासा: डीसीपी के मुताबिक मुठभेड़ में तीनों शूटरों के पैर में गोली लगी. जिसके कारण वह घायल हो गए. घायलों में मुंन्ना मियां, काशिफ और फैसल है. जिन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है. लखनऊ कैंट डीसीपी प्राची सिंह ने यह भी बताया है कि उनलोगों से पूछताछ में कुछ और भी खुलासे हुए हैं. जिस पर पुलिस अपना काम कर रही है. बहुत जल्द खुलासा भी किया जाएगा. गिरफ्तार बदमासों का कहना था कि पहले सीवान में किसी बड़े नेता के लिए काम करते थे और अब खान ब्रदर्स के रईस खान के लिए काम करते थे.

कौन है खान ब्रदर्स के रईस खान:मोहम्मद शहाबुद्दीन के बाद खान ब्रदर्स रईस खान ने राजनीत में धमाकेदार इंट्री की थी. बिहार विधान परिषद चुनाव में रईस खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और बीजेपी प्रत्याशी को तीसरे नम्बर पर भेजने का काम किया. आपको बता दें कि पहले से ही रईस खान पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन अभी वह कुछ मामलों में जमानत पर हैं. खास कर रईस खान उस दिन ज्यादा सुर्खियों में आये, जिस दिन उन पर AK 47 से हमला हुआ और सिवान के बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओशामा का नाम आया था.

ये भी पढ़ें- Inside Story : सिवान में एके-47 से गैंगवार की आशंका, क्यों टारगेट पर खान ब्रदर्स ?

Last Updated : Jul 25, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details