बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में पुलिस ने दो दिलों को मिलाया, महिला SI ने मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी - सिवान में पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी

सिवान में एक प्रेमी जोड़े की शादी के लिए जब घर वाले तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने दोनों परिवार वालों को समझदारी से काम लेने को कहा. जिसके बाद दोनों के घर वाले मान गए और मैरवा थाना में पदस्थापित एसआई खुशबू कुमारी (SI Khushboo Kumari) ने खुद खड़ी होकर इस काम को अंजाम दिया और दो दिलों को एक कर दिया.

प्रेमी जोड़े
प्रेमी जोड़े

By

Published : Jun 20, 2022, 1:42 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान जिला में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां खुद पुलिस प्रेमी जोड़े की शादी(Love couple marriage with help siwan police) कराने के लिए आगे आई. मैरवा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी और सशक्त बल की देखरेख में प्रेमी जोड़े का हिंदू रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह कराया गया. दूल्हा दुल्हन मैरवा थाना क्षेत्र (Marwa Police Station) के ही परसिया गांव निवासी भगवान शर्मा की पुत्री गुड़िया कुमारी और उसी गांव के रहने वाले गंगा विष्णु यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव हैं.

ये भी पढ़ेंःछपरा में अनोखी शादी, दुल्हन ने हेलमेट बांटकर बारातियों का किया स्वागत

बताया जाता है कि गुड़िया कुमारी और सत्येंद्र यादव के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी जोड़े परिवार और समाज से छिप छिपाकर आए दिन मिला करते थे. मेल मिलाप के दौरान ही दोनों प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी गांव वालों को मालूम चली. इसके बाद दोनों घरवालों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. तनाव की स्थिति को देख गांव में ही पंचायत के माध्यम से समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया. लेकिन पंचायत के माध्यम से भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ेंःबिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट 2, प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी को पति ने दी 'आजादी'

उधर, लड़की वालों का कहना था कि समाज की नजरों में बदनामी हो चुकी है, लड़के वालों को शादी करनी ही पड़ेगी जबकि लड़के वाले इस शादी के लिए तैयार थे. अंत में पीड़ित लड़की पक्ष वालों ने पुलिस प्रशासन का सहारा लिया. जिसके बाद प्रशासन ने मामले की तहकीकात कर दोनों परिवारों को समझाया. इसके बाद सुप्रसिद्ध मंदिर चननिया डीह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और दोनों परिवारों की मौजूदगी में सशक्त बल की देखरेख में शादी कराई गई. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details