बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में प्रेमी-प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या, मर्डर के आरोप में लड़की का भाई गिरफ्तार - सिवान में डबल मर्डर

सिवान में प्रेमी जोड़े की हत्या (Murder In Siwan) करने का मामला सामने आया है. प्रेमिका के भाई पर हत्या का आरोप लग रहा है. कमरे में प्रेमिका की लाश मिली है तो सड़क पर प्रेमी की शव बरामद हुआ. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेमी प्रेमिकी की हत्या
प्रेमी प्रेमिकी की हत्या

By

Published : Nov 4, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 10:24 PM IST

सिवान:बिहार केसिवान में प्रेमी जोड़े की हत्या (Love Couple Murder In Siwan) कर दी गई. रंगरौली-रुकुन्दीपुर में प्रेमी-प्रेमिका की चाकू से गोद-गोद कर हत्या लड़की के भाई ने ही कर दी. प्रेमिका के भाई पर हत्या का आरोप लगा है. कमरे में प्रेमिका की लाश मिली तो सड़क पर प्रेमी की लाश बरामद हुई. एसडीपीओ ने हत्या के एक घण्टे के भीतर आरोपी भाई को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू भी जब्त कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-प्रेम विवाह के बाद दहेज नहीं देने पर कर दी प्रेमिका की हत्या

सिवान में डबल मर्डर :जिले में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. भाई ने बहन के प्रेमी को चाकू मारकर हत्या कर दी, वहीं, अपनी बहन को भी मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे भाई को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. हत्या की सूचना पर महाराजगंज एसडीपीओ और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव की है. मृत युवती रंगरौली की लक्ष्मण राम की 18 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी और मृतक प्रेमी हरे राम का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार राम है. घटना के बाद प्रेमिका का आरोपी भाई मनु और उसके परिवार के लोग फरार हो गया. इधर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और छापेमारी शुरू कर दी. और प्रेमिका के हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमिका का आरोपी भाई गिरफ्तार :बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों गांव के नहर के समीप मिलने पहुंचे थे. इतने में प्रेमिका का भाई मन्नू राम ने दोनों को एक साथ मिलते देख लिया. जिसके बाद प्रेमी युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही प्रेमी युवक की मौत हो गई. उसके बाद प्रेमिका वहां से भाग कर घर चली गई. घटना के बाद युवती का भाई घर पर पहुंच कर इसका विरोध किया. भाई-बहन दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद भाई ने बहन की भी हत्या कर दी. इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

Last Updated : Nov 4, 2022, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details