सिवान:बिहार के सिवान में बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति को (Loot of ten rupees in Siwan) गोली मार दी है. बदमाश गोली मारे के बाद दस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना गोरियकोठी थाना क्षेत्र का है. करपीलिया गांव निवासी अरविंद तीवारी जगदीशपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में रोक कर अरविंद तिवारी पिता बीरेंद्र तीवारी को अपराधियों ने पिस्टल दिखाते हुए पैसे लूटने लगे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों गोली मार कर घायल कर दिया. लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :Siwan News: सिवान में ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट, 2 लाख के आभूषण लूटकर बदमाश फरार
4 की संख्या में थे अपराधी: सब्जी लेकर अपने घर जा रहे अरविन्द तीवारी तभी मोटरसाइकिल पर सवार 4 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों चारों तरफ से घेर कर पैसे लूटने लगे. जिसका विरोध करने पर गोली मार पैसे लेकर फरार हो गए है. वहीं इस घटना के बाद अलग अलग तरह कि चर्चाओं का बाजार गर्म है. और कोई लूट के कारण तो कोई आपसी रंजिश बता रहा है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा.
"सिर्फ फोन आ रही है. ऐसी घटना कहीं नहीं घटित हुई है. जिसका नाम बताया जा रहा है. उसके दरवाजे तक पुलिस गयी हैं, लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं मिला है. अब सवाल यह है कि घायल का इलाज जहां सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी को इसकी सूचना तक नहीं है."- सुरेश कुमार, गोरियाकोठी थाना प्रभारी