सिवान: जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां डकैतों ने मोदी-मोदी का नारा लगाकर एक घर से लाखों की लूटपाट कर ली. उसके बाद अपराधियों ने घर के मालिक को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया.
घटना सिवान थाना क्षेत्र के घुरघाट की है. बताया जा रहा है कि यहां कुछ अपराधियों ने मोदी के नाम का नारा लगाकर घर से लाखों की लूटपाट कर ली. दरअसल, घटना रात 12 बजे के करीब की है. कुछ अपराधियों ने सो रहे घरवालों को पहले जगाया. उसके बाद घरवालों से पूछा कि चुनाव में किसे वोट दे रहे हैं. इसके बाद अपराधियों ने गृह स्वामी से सवाल किया कि मोदी को वोट दोगे? फिर अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. डकैतों ने उन्हें बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया और नगद सहित लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गए.
हर-हर मोदी घर-घर मोदी का लगाया नारा- गृह स्वामी
गृह स्वामी ने बताया कि रात में सोने के दरम्यान कुछ डकैत उसके घर पहुंचे. डकैतों ने हर-हर मोदी घर-घर मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. उसके साथ घर के लोगों ने भी नारा लगाया. फिर अपराधियों ने लोगों को जमकर पीटा. जब लोगों ने भागने की कोशिश की तब अपराधियों ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और लाखों की संपत्ति लूट कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि अपराधी जेवरात समेत 15 हजार नगद लूटकर फरार हो गए.