बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लुटेरे बेखौफ: दरभंगा कांड के दो दिन बाद ही सीवान में बैंक से 10 लाख की लूट

बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. सीवान में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से 10 लाख रुपए लूट लिए. जाते समय अपराधी सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी ले गए. एसपी अभिनव कुमार मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे.

loot in bank
सीवान में लूट

By

Published : Dec 11, 2020, 6:10 PM IST

सीवान. बिहार में लुटेरों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है. राज्य में एक के बाद एक लूट की बड़ी घटनाएं हो रहीं हैं. दरभंगा में ज्वेलरी की दुकान से 10 करोड़ रुपए के गहने की लूट के दो दिन बाद ही सीवान में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

अपराधियों ने सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास पर स्थित वेस्टर्न यूनियन फाइनेंस बैंक के एक्सचेंज को निशाना बनाया. अपराधियों ने एक्सचेंज से लगभग 10 लाख रुपए लूट लिए. घटना के समय एक्सचेंज में गार्ड भी मौजूद नहीं थे.

सात अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस सात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. एक्सचेंज के मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे की है. मास्क लगाए अपराधी बैंक में घुसे थे. सभी हथियारों से लैस थे. एक अपराधी ने मेरे सिर पर पिस्टल सटा दिया. इसके बाद वह मुझे सेफ तक ले गया. दूसरे अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद अन्य कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में लिया और उनके मोबाइल फोन छीन लिए.

सात लाख की विदेशी करेंसी भी ले गए अपराधी
अपराधियों ने मैनेजर से सोना रखा सेफ खोलने को कहा. मैनेजर ने कहा कि इसकी चाबी कैशियर के पास होती है. इसके बाद अपराधी मैनेजर को कैश काउंटर पर ले गया. यहां से अपराधियों ने करीब सात लाख रुपए की विदेशी करेंसी और तीन लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का हार्ड डिस्क अपने साथ ले गए. लूट की सूचना मिलने पर सीवान के एसपी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे. एसपी ने कुछ बताने से इनकार किया. पुलिस वारदात में शामिल अपराधियों को ट्रेस करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details