सिवानः बिहार के सिवान में भारत पेट्रोल पंप भगवानपुर के कर्मी से अपराधियों ने 2.50 लाख रुपया लूट (Loot In Siwan From Petrol Pump Staff) लिया. यह वारदात भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिसरौली नहर के पास की है. तीन की संख्या में बाइक सवार थे अपराधियों ने लूट के बारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद अपराधी मौके से आसानी से फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले की जानकारी मिलते ही भगवानपुर हाट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-वैशाली: पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट, पहले की फायरिंग...फिर बैग लेकर हुए फुर्र
"रोज की तरह रुपया कलेसक्शन कर भारत पेट्रोल पंप भगवानपुर वापस जा रहे थे. अचानक से मिसरौली नहर के पास नकाबपोश बाइक सवार 3 अपराधियों ने घेर लिया और बैग लूट कर फरार हो गए."-शिव कुमार पांडेय, पेट्रोलपंप कर्मी
बैग लूट कर अपराधी मौके से हुआ फरारःभारत पेट्रोल पंप भगवानपुर (Bharat Petrol Pump Bhagwanpur) से स्टाफ शिव कुमार पांडेय हमेशा की तरह रुपया कलेसक्शन कर पेट्रोल पंप वापस जा रहा था, जैसे ही मिसरौली नहर के पास वह बाइक लेकर पहुंचा. एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने उसे घेर लिया और बैग लूट कर फरार हो गए. लूट के बाद कर्मी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े. तबतक मौके से लूटेरे फरार थे. कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई. इसके बाद कर्मी ने लूट की सूचना तुरन्त स्थानीय थाना और पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी. स्टाफ शिव कुमार पांडेय हलसड गांव का निवासी बताया जा रहा है.