बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हद हो गयी..! सिवान में तो JDU नेता से ही हो गई लूट, अपराधियों ने कनपटी पर पिस्टल सटाया और.. - etv bihar news

सीवान में जदयू नेता से लूटपाट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने जदयू नेता के कनपटी पर पिस्टल रखकर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

siwan
siwan

By

Published : Sep 30, 2022, 9:48 PM IST

सीवान:बिहार के सीवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेता के साथ लूटपाट (loot in siwan) की घटना को अंजाम दिया है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र की है. वहीं पीडित की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी पूर्व राज्य परिषद सदस्य सह जदयू नेता विजय प्रसाद वर्मा के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-गया विकास हत्याकांड: पीड़ित परिजन से मिले पप्पू यादव, कहा-अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का डर

दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम:जानकारी के मुताबिक जदयू नेता सीवान से अपने घर जा रहे थे. तभी जैसे ही दरौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल पर वो पहुंचे ही थे कि एक अपाची सवार ने उन्हें ओवरटेक कर रूकने के लिए कहा और आगे गाड़ी लगाकर पिस्टल सर पर तान दी. जिसके बाद अपराधियों ने एक एक कर आराम से सामान लूटा और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

साढ़े तीन लाख की लूट:दिनदहाडे जदयू नेता (Robbery from JDU leader) से पिस्टल का भय दिखाकर हाथ का ब्रेसलेट, सोने का चैन, तीन सोने की अंगूठी, एक एप्पल का मोबाइल और चार हजार रुपये की लूट की गई. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनसे साढ़े तीन लाख के रुपये का सामान लूट लिया है. पीड़ित के अनुसार अपराधी तीन की संख्या में थे. जिसके बाद अपराधी लीला शाह के पोखर के तरफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद पीड़ित नेता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है. वहीं पुलिस जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी की भी बात कर रहे हैं.

"घटना की सूचना मिली है, कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे".- कैप्टन शहनवाज, दरौंदा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-सोनपुर में अपराधियों ने मछली व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details