बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: सिवान में बैंक मैनेजर से बोलेरो और 2 लाख कैश की लूट, विरोध करने पर चाकू गोदा - ETV BIHAR NEWS

सिवान के जीबी नगर इलाके में शुक्रवार रात बेखौफ अपराधियों ने गोपालगंज के बैंक मैनेजर से बोलेरो समेत दो लाख रूपये लूट की (Loot From Bank Manager In Siwan) घटना को अंजाम दिया है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक मैनेजर और ड्राइवर को चाकू गोदकर घायल कर दिया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट....

सिवान में बैंक मैनेजर से लूट
सिवान में बैंक मैनेजर से लूट

By

Published : Mar 12, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 11:03 AM IST

सिवान: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं (Increasing Crime In Bihar) बढ़ रही हैं.बेखौफ अपराधीपुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए, लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सिवान के जीबी नगर तरवार इलाके का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने (Crime in Siwan) गोपालगंज के उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मैनेजर और उनके ड्राइवर को चाकू गोदकर बोलेरो समेत दो लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों को गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Begusarai News : '...पापा ने मारी गोली', बेटे ने बताया कैसे हुई मां की हत्या

सिवान में चाकू मारकर बैंक मैनेजर से लूट:बता दें कि बैंक मैनेजर संजय पासवान जो उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गोपालगंज में कार्यरत हैं, वो अपने घर जा रहे थे. तभी जीबी नगर तरवार थाना के हरदोबरा गांव के पास मेन रोड पर अपराधियों ने उनकी गाड़ी रुकवायी और फिर अचानक उनपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें संजय पासवान और उनका ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए. अपराधी हमले के बाद बोलेरो समेत दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

गोपालगंज से सिवान के बसंतपुर जा रहे थे बैंक मैनेजर: गोपालगंज से ड्यूटी कर सिवान घर लौटने रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने उनसे लूटपाट की. घायल मैनेजर ने फोन पर घटना की जानकारी दी तब वहां लोग पहुंचे और दोनों घायलों को गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सिवान एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें-Firing In Bhojpur: पुराने विवाद में युवक को मारी गोली, 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP






Last Updated : Mar 12, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details