बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Liquor Smuggler Oath: 'शराब गंदी चीज है..अब नहीं बेचेंगे', सिवान में शराब तस्कर ने ली शपथ

बिहार में शराब पर नकेल कसने को लेकर सिवान पुलिस की पहल की चर्चा सभी कर रहे हैं. गांव के एक शराब तस्कर (Liquor smuggler in siwan ) को बैठक में बुलाया गया जिसमें पूरा गांव उपस्थित था. इस दौरान मुखिया और थाना प्रभारी ने तस्कर को सूर्य देवता की कसम खिलाते हुए शपथ दिलाई कि शराब गंदी चीज है..अब नहीं बेचेंगे..देखें वीडियो

Liquor smuggler oath
Liquor smuggler oath

By

Published : Jan 16, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 3:49 PM IST

शराब तस्कर को दिलवाई गई शपथ

सिवान:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश में है. इसी क्रम में जिले के मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद कुमार (Mufassil police station in charge Vinod Kumar) ने सराहनीय कदम उठाया है. थाना प्रभारी ने एक शराब तस्कर को ये धंध छोड़ देने की शपथ दिलवाई.

इसे भी पढ़ें- RJD ने नीतीश को याद दिलायी पुरानी शपथ, बोले- 'जो खुद वादा तोड़ता हो, वो दूसरों से उम्मीद कैसे कर सकता है'

शराब तस्कर को दिलवाई गई शपथ: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शराब मामले में तीन बार जेल चुका युवक चंद्रमा महतो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव का रहने वाला है. जेल से छूटने के बाद स्थानीय मुखिया और थाना प्रभारी के सहयोग से गांव में मीटिंग रखी गयी. जिसमें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शराब तस्कर को पहल की गई.

मुख्यधारा से जोड़ने की बड़ी पहल: साथ ही उसे रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला और शराब तस्कर ने सबके सामने दुबारा शराब नहीं बेचने और नहीं पीने की कसम खायी. शराब के खिलाफ बुलाई गई इस बैठक में थाना प्रभारी और स्थानीय मुखिया की मदद से चंद्रमा महतो को एक ऑटो खरीदकर देने की बात कही गयी.

शराब मामले में तीन बार जा चुका है जेल: मुफस्सिल थाना क्षेत्र मर्दापुर के रहने वाले चंद्रमा महतो पिता विक्रम महतो शराब बेचने का काम करता था,जिसको पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर तीन बार जेल भेजा जा चुका है. अब जेल से छूटने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और स्थानीय मुखिया की पहल से उसे समाज के मुखय धारा जोड़ने का प्रयास तेज कर दिया गया है.

"चंद्रमा महतो पहले शराब तस्करी का काम करता था, जिसको तीन बार जेल भेजा जा चुका है. अब पंचायत के मुखिया सन्तोष कुमार और मेरे द्वारा पहल कर इसे रोजगार देकर समाज के मुख्य धारा से जोड़कर शराब का काम छुड़वाया गया है."-विनोद कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी

प्रभारी विनोद कुमार को दिया जाएगा अवार्ड:आपको बता दें कि प्रभात फेरी 24 जनवरी को लगेगा जिसमें शराब तस्कर अगर शहराब तस्करी छोड़कर कोई दूसरा व्यवसाय करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रावधान है. प्रोत्साहन राशि के जरिए और मुखिया के सहयोग से एक ऑटो खरीद कर दिया जाएगा, जिससे वह अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सके. वहीं सीवान एसपी शैलेश कुमार के अनुसार इस अच्छे कार्य के लिए मुफस्सिल थाना प्रभारी को पुरस्कार दिया जाएगा.

सिवान में शराब तस्करों के हौसले बुलंद:बिहार में भले ही शराबबंदी लागू है लेकिन शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब के जरिए शराब लाने की कोशिश करते पकड़े जाते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. यूपी-बिहार के चेक पोस्ट से अक्सर पुलिस तस्करों को पकड़ती है. ऐसे में अब सिवान पुलिस ने शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details