बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के ASI सुरेंद्र गहलोत हत्याकांड में कामयाबी, छपरा से शराब माफिया फिरोज गिरफ्तार - हुसैनगंज थाना क्षेत्र

सिवान में एएसआई सुरेंद्र गहलोत की गाड़ी से कुचलकर हत्या मामले में आरोपी शराब माफिया फिरोज अंसारी को छपरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में अपराधी गिरफ्तार
सिवान में अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2022, 9:32 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एएसआई सुरेंद्र गहलोत हत्याकांडमें छपरा से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने हत्यारोपी शराब माफिया फिरोज साईं को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि बीते 25 मई 2021 को इसने शराब चेकिंग करते हुए एएसआई को अपने इनोवा वाहन से कुचल दिया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें -देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

लगभग डेढ़ साल बाद हुई फिरोज की गिरफ्तारी: यह मामला बीते दिनों 25 मई 2021 का है. जहां सिवान की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब पकड़ने के लिए गश्ती पर गई थी. उसी समय सफेद रंग की इनोवा गाड़ी से शराब की खेप लाई जा रही थी. जिसे तेज रफ्तार में देखते ही पुलिस बल ने रोका लेकिन गाड़ी नहीं रुकी. जिसके बाद एएसआई सुरेंद्र गाड़ी को रोकने के लिए कार के सामने जाकर सड़क पर खड़े हो गए. तभी इनोवा गाड़ी ने तेज रफ्तार में एएसआई को 25 मीटर तक कुचलते हुए फरार हो गया. जिसके बाद इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई थी. इसी कोशिश में एक सिपाही भी घायल हुआ था.

उसी समय से ASI सुरेन्द्र गहलोत की मौत के बाद फिरोज फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने छपरा से गिरफ्तार किया है. इसके कुछ दिन पहले पुलिस ने वाहन चालक और शराब के लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक एएसआई सुरेंद्र गहलोत नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव का निवासी था. जिसने हुसैनगंज थाने में बीते 2 सालों पहले ड्यूटी ज्वाइन किया था. वहीं थाना प्रभारी रामबालक सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब माफिया फिरोज पर पहले से भी कई मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ेंःशराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details