बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिरंगे में लिपटे शहीद ASI को दी गयी श्रद्धांजलि, शराब लदी गाड़ी ने ले ली थी जान

बिहार में शराब तस्करों (Bihar Liquor Ban) और जहरीली शराब के धंधेबाजों के खिलाफ राज्य सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है. शराब तस्करी को रोकने के लिए कहीं हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कहीं ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है. लेकिन सिवान (Siwan News) कि घटना को देखकर ऐसा लगता है कि बिहार में शराब माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

सिवान में शराब तस्करों ने एएसआई को कुचला
सिवान में शराब तस्करों ने एएसआई को कुचला

By

Published : May 26, 2022, 7:56 PM IST

Updated : May 26, 2022, 10:05 PM IST

सिवान : क्या बिहार में शराब माफिया को नहीं है कानून का डर (Liquor mafia fearless)? ये सवाल इसलिए क्योंकी, बिहार के सिवान जिले में जो कुछ हुआ उससे तो यही लगता है. दरअसल, बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान शराब तस्करों ने सहायक अवर निरीक्षक को अपनी कार से कुचल दिया (Liquor mafia crushed ASI in Siwan), जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना में एक चौकीदार घायल हो गया. दुर्घटना के बाद भाग रहे तस्करों की गाड़ी कुछ दूर आगे जाने के बाद पलट गई. इसके बाद शराब तस्कर अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: सिवान में शराब तस्करों ने ली दारोगा की जान, ASI को कार से कुचला

बताया जाता है कि बुधवार की रात हुसैनगंज थाना में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शराब तस्करों को पकड़ने के लिए टिकरी नगर के समीप वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान एएसआई ने एक कार को रोकने का प्रयास किया, तो तस्करों ने गाड़ी चढ़ा दी और भागने लगे. इस क्रम में एक चौकीदार भी घायल हो गया. इस बीच, दुर्घटना के बाद भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी कुछ दूर जाकर नहर के किनारे पलट गई. आनन-फानन में घायल एएसआई को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत (ASI Surendra Kumar Gehlot died) घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

''शराब तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे हैं. वाहन से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, कोई भी बच नही पायेगा.''- शैलेश कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, सिवान

ये भी पढ़ेंःशराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO

हादसे में एएसआई की मौत होने के बाद गश्ती दल के सिपाही और चालक ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत ड्यूटी के दौरान शहीद (ASI martyred in Siwan) हो गए हैं. इस खबर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत का शव पुलिस लाइन पहुंचा तो पुलिसकर्मी भावुक हो उठे. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय और पुलिस के अन्य आला अधिकारियों ने फूल माला अर्पित किया. शहीद एएसआई को गुरुवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मृतक जवान को पुलिस लाइन की गाड़ी से स्कॉट करते हुए उनके पैतृक गांव नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी के लिए रवाना किया गया. शहीद एएसआई का शव गांव तो वहां पर मौजूद लोंगों की आंखें नम हो गई.

ये भी पढ़ेंः तस्करी का ये तरीका देख पुलिस के उड़े होश, लगा कि अंडा है फिर ट्रक से मिली 40 लाख की शराब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 26, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details