सिवान:बिहार में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्णता रोक लगी हुई है. साथ ही इसके लिए सरकार के तरफ से कड़ा कानून भी बनाया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग शराब बनाने और खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने जमकर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.
गोरिया कोठी थाने क्षेत्र का है मामला
सिवान के गोरिया कोठी में पुलिस टीम शराब के व्यवसायियों पर कार्रवाई करने पहुंची थी. लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मियों की घायल होने की खबर है. यह घटना गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली की है बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को मूसहर टोली छितौली गांव में देशी शराब बनाने की पुलिस को सूचना मिली थी.
शराब को किया गया नष्ट
सूचना पर पुलिस ने अपने दल बल के साथ उस गांव में धावा बोला, जहां पर पुलिस ने उनके शराब को नष्ट किया. साथ ही उनके भट्टी को भी ध्वस्त किया, जिसके बाद से मूसहर टोली के सभी लोग आक्रोशित हो गए. महिलाएं आक्रोशित होकर पुलिस पर हल्ला बोल दी. साथ ही वहां के शराब माफियाओं ने भी महिलाओं की आड़ में पुलिस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया.
एक महिला पुलिसकर्मी भी है घायल
तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार शराब माफिया अपने बाल बच्चे और घर की महिलाओं के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया है और पुलिस भाग रही है. यह लोग पुलिस वाले को दौड़ा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक थाना के छोटे बाबू जय श्री बाबू साथ ही 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल उनका इलाज वहीं प्राथमिक उपचार केंद्र में किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुई है, जिसकी हाथ की हड्डी टूटने की सूचना भी मिल रही है.