बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: शराब माफिया ने किया हमला, उत्पाद अधिकारी समेत 3 पुलिस घायल - सिवान पुलिस

सिवान जिले में शराब माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इस कड़ी में जीबी नगर थाना के अतंर्गत रोजा गढ़ गांव में शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस पर हमला किया. हमले के दौरान उत्पाद विभाग अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

siwan
घायल पुलिसकर्मी

By

Published : Sep 21, 2020, 7:45 PM IST

सिवान:शराब माफियाओं का मनोबल आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. जीबी नगर थाना के अतंर्गत रोजा गढ़ गांव में शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस टीम पर हमला किया. हमले के दौरान उत्पाद विभाग अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं घायलों को सिवान अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शराब माफिया ने 24 घंटे में दूसरी बार हमला किया है.

शराब माफिया ने की पुलिस पर हमला
बताया जा रहा है कि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद से पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान वहां पहले से ही शराब माफिया हाथों में धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर बैठे हुए थे. पुलिस टीम को देखते ही उन पर हमला बोल दिया.

शराब माफिया ने दूसरी बार पुलिस पर हमला किया.

शराब माफिया के हौसले बुलंद
सिवान में इन दिनों शराब माफियाओं हौसले बुलंद है. शराब माफियों इतना अधिकार मिल गया है कि उत्पाद विभाग टीम और पुलिस पर 24 घंटे के अंदर दूसरा हमला किया है.इससे पहले बीती रात गोरिया कोठी थाना के अंतर्गत शराब माफियाओं ने पुलिस पर अटैक किया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए है. घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पतल में भर्ती कराया गया है.

घायल पुलिस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details