पटना:बिहार में अल्पसंख्यक वोट बैंक (Minority Vote Bank) को साधने के लिए राजनीतिक दल जद्दोजहद कर रहे हैं. सिवान के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के निधन के बाद कई राजनीतिक दलों के नेता उनके आवास पर जाकर परिजनों से मिल रहे हैं. उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर सबकी नजर है. कई दलों के नेता ओसामा को अपने साथ लाने की कोशिश में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से एक साथ मिलने सिवान पहुंचे AIMIM के पांचों विधायक
एक वक्त था जब शहाबुद्दीन सिवान की राजनीति की दिशा और दशा तय करते थे. बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद उनकी पकड़ ढीली पड़ी और लगातार चुनाव हारते रहे. जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा था. इस बयान ने उनकी परेशानी बढ़ा दी थी और उन्हें तिहाड़ जेल जाना पड़ा था.
सांत्वना देने पहुंच रहे हैं नेता
शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके आवास पर परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया है. राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने पहुंचे थे. JAP नेता पप्पू यादव भी ओसामा से मिलने पहुंचे थे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के पांचों विधायक भी सिवान पहुंचकर ओसामा से मिल चुके हैं.