बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: CISF जवान की एमपी में ड्यूटी के दौरान मौत, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान के रहनेवाले सीआईएसएफ जवान संतोष कुमार की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मध्य प्रदेश में अचानक मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदायी दी.

CISF Jawan Dead Body Reached Siwan
CISF Jawan Dead Body Reached Siwan

By

Published : Oct 3, 2022, 6:22 PM IST

सिवान: मध्य प्रदेश में ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान संतोष कुमार (Jawan Santosh Kumar) की शनिवार को मौत हो गई थी. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर( CISF Jawan Dead Body Reached Siwan) सिवान स्थित उनके पैतृक गांव गुठनी प्रखंड के कुरमौली पहुंचा. जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. कुरमौली का माहौल गमगीन हो गया है.

पढ़ें- कैमूरः BSF जवान की त्रिपुरा में ड्यूटी के दौरान मौत, पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उमड़ा हुजूम

एमपी में ड्यूटी के दौरान सिवान के जवान की मौत: सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के कुरमौली गांव के निवासी राजाराम यादव के 26 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की ड्यूटी के दौरान (Siwan jawan died while on duty in MP) अचानक तबीयत बिगड़ने से शनिवार की रात निधन हो गया था. संतोष कुमार मध्यप्रदेश में सीआईएसएफ में तैनात थे. शनिवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर जवान को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार की दोपहर मृत सीआईएसएफ जवान का पार्थिक शरीर मध्यप्रदेश से उसके पैतृक गांव गुठनी के कुरमौली लाया गया, जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी.

अचानक तबीयत खराब होने से निधन : परिजनों ने बताया कि शहीद सीआईएसएफ जवान संतोष कुमार यादव मध्यप्रदेश के सिंगरौली में ड्यूटी पर तैनात थे. बताया जा रहा कि तबीयत खराब होने के बाद सहयोगी जवानों की मदद से आनन फानन में जवान को एनटीपीसी अस्पताल बिंद नगर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में जवान की मौत हो गई. जिसके बाद इस्की सूचना परिजनों को दी गयी.

"संतोष कुमार एमपी में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. सहयोगी जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई."- शहीद जवान के परिजन

लोगों ने नम आंखों से दी विदाई: सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मुजफ्फरपुर के कांटी यूनिट से पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने मृतक जवान संतोष कुमार यादव को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी.




ABOUT THE AUTHOR

...view details