सिवान (महराजगंज): बीएसएफ के जवानों के दौरा शहीद जवान का पार्थिक शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव महाराजगंज (Maharajganj) के देवरिया लाया गया. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) के साथ गांव के ही देवरिया कब्रिस्तान में उनके पार्थिक शरीर को सपुर्दे ए खाक पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
यह भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कमल वैद्य, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई
जमाल अहमद झारखंड के हजारीबाग में सीमा सुरक्षा बल में टेलर का काम करते थे. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई.
मृत्यु के बाद जब उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव देवरिया पहुंचा तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और सभी लोगों की आंखें नम हो गई. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.