बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU नेता की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त - धनी छापर चेक पोस्ट

बिहार में शराबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेडीयू नेता की कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया.

siwan
भारी मात्रा में शराब बरामद

By

Published : Jul 3, 2020, 10:03 PM IST

सिवान: बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब लदे लक्जरी गाड़ी को बरामद किया.

जेडीयू नेता की कार से शराब बरामद
सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी के लाख दावे करते हैं. लेकिन तस्करी के मामले में रोक लगती नहीं दिख रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को जेडीयू नेता के कार से शराब बरामद किया गया. जेडीयू महासचिव का बोर्ड लगे लक्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है. मैरवा पुलिस ने बिहार यूपी बॉर्डर के धनी छापर चेक पोस्ट पर शराब लदी गाड़ी जब्त किया.

भारी मात्रा में शराब बरामद
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी से शराब की एक खेप को सिवान लाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद वाहन जांच करना शुरू कर दिया गया था. वाहन जांच के दौरान जेडीयू महासचिव का बोर्ड लगे गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details