सिवान: बिहार के सिवान में एक बार फिर बड़ी वारदात (land trader shot in siwan) को अपराधियों ने अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घायल की पहचान तौकीर अहमद पिता स्वर्गीय मोहम्मद सदीक शेख मुहल्ले के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Firing In Siwan: सिवान में वार्ड सदस्य की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली
सिवान में जमीन कोराबारी को मारी गोली : मामला सिवान शहर के दारोगायी मस्जिद के पास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन कारोबारी तौकीर अहमद नगर थाना क्षेत्र के दारोगायी मस्जिद से इमली चौक के पास नमाज पढ़कर निकल रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
तौकीर अहमद की हालत नाजुक, पटना रेफर: इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने घायल तौकीर अहमद को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद घरवालों की सूचना दी. परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही चीख पुकार मच गई. घायल की नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान तौकीर अहमद पिता स्वर्गीय मोहम्मद सदीक शेख के रूप में हुई है.
जमीन कारोबारी को किसने मारी गोली ? : वही घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम और सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही, घरवालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
''तौकीर नमाज पढ़ कर आ रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने इन पर दो गोली चला दी. यहां अपराधियों में डर खत्म हो गया है. डर पैदा करना अपराधियों में जरूरी है. प्रशासन जब तक सख्ती नहीं करेगी तब तक इनमें डर खत्म नहीं होगा. दो-चार अपराधियों का सिवान में एककाउंटर होना चाहिए.''- इंतखाब अहमद, पूर्व वार्ड पार्षद
''युवक की पहचान तौकीर अहमत के रुप में हुई है. अपराधियों ने तौकीर अहमद को सीने में दो गोली मारी है. मामला दर्ज कर लिया है, तमाम एंगल पर जांच की जा रही है.''- सुदर्शन राम, नगर थाना अध्यक्ष