सिवानः बिहार के सिवान नगर परिषद में 4 करोड़ के जमीन खरीद घोटाला (Land Purchase Scam in Siwan Nagar Parishad) में मुख्य आरोपी हेड क्लर्क किशन लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में निवर्तमान चेयरमैन सिंधु सिंह (Chairman Sindhu Singh) समेत 4 लोगों पर केस दर्ज है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि घोटाले के खुलासे के बाद चेयरमैन सिंधु सिंह को नगर विकास विभाग ने पद से हटा दिया है.
क्या है मामलाः सिवान नगर परिषद में कूड़ा डंपिंग के लिए के नगर परिषद की ओर से अंगौता गांव में जमीन खरीद किया गया था. जमीन को मार्केट रेट से ज्यादा खरीद कर 4 करोड़ रुपया की हेरफेरी की गयी थी. एक पूर्व पार्षद ने मामले की शिकायत नगर विकास विभाग से किया था. विभाग की ओर से जांच में जमीन खरीद घोटाले के बारे में पुष्ट हुई. इसके बाद नगर विकास विभाग के आदेश पर निवर्तमान चेयरमैन सिंधु सिंह, नगर परिषद के 2 अभियंता सुमन कुमार और अजीत कुमार समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया.