बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बस संचालक के घर 50 लाख की ज्वेलरी की दुस्साहसिक चोरी - Theft of 51 lakhs including jewelery

सिवान में बस संचालक के घर चोरी का मामाला सामने आया है. चोरो ने आधी रात घर में घुसकर 50 लाख रूपए के ज्वेलरी समेत एक लाख रूपए की नगदी ले गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बस संचालक के घर चोरी
बस संचालक के घर चोरी

By

Published : Sep 30, 2022, 5:47 PM IST

सिवान:बिहार केसिवान जिले में चोरो ने बस संचालक के घर में घुसकर 50 लाख रूपए ( theft at bus operators house in siwan) की चोरी कर ली है. घटना सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी बगीचा के पास की है. जहां सतीश बिहार बस के संचालक शैलेंद्र राय का घर है. चोरी की खबर निलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: खाली घर देख चोरों ने उड़ाए नकद समेत आठ लाख के गहने

ज्वेलरी और नगदी ले गए चोर:सतीश बिहार बस के संचालक शैलेंद्र राय के मुताबिक चोरो ने अलमारी के अंदर रखे 50 लाख की ज्वेलरी और 1 लाख नगद (Theft of 51 lakhs including jewelery) की चोरी की है. उन्होनें बताया कि जून में उनके घर शादी थी. पटना में रहने वाली उनकी बेटी भी शादी में शामिल होने आई थी. उनकी बेटी करीब 20 लाख का ज्वेलरी लेकर आई थी, जो उनके घर पर ही रखी हुई थी. इसके अलावा उनकी मां और पत्नी की ज्वेलरी भी आलमारी में रखी हुई थी. इन सभी ज्वेलरी की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी. जिसे चोर उड़ाकर ले गए.

चोरो ने आधी रात घटना को दिया अंजाम:बस संचालक को मुताबिक घर के सभी सदस्य खाना खाकर रात करीब 11 बजे सो गए थे. वही शैलेन्द्र राय के भतीजे तेजेन्द्र राय ने बताया कि उन्होंने रात करीब 1 बजे उठकर देखा की घर के बाहर लगा बल्ब जल रहा है. जब उनकी चाची शैलेन्द्र राय ने उन्हें जगाया तब जाकर उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हो चुकी हैं.

"सुबह 4 बजे उनकी पत्नी कमला राय जब घर का दरवाजा खोल रही थी. तब दरवाजा नही खुल रहा था. जब उन्होनें पीछे से जाकर देखा तो खिड़की टूटी हुई थी और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. जब उन लोगों ने दरवाजा किसी तरह खोलकर अंदर प्रवेश किया तो पता चला कि कमरे के अंदर अलमारी के अंदर रखे 50 लाख की ज्वेलरी और 1 लाख नगद की चोरी हो गई है".-शैलेन्द्र राय, बस संचालक

छानबीन में जुटी पुलिस:चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. वहीं पीड़ित द्वारा मुफ्फसिल थाना में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

"चोरी की सूचना मिली हैं। मामलें की जांच कराई जा रही हैं। चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं".- विनोद कुमार सिंह. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष


ये भी पढ़ें-रोहतास में चोरो का आतंक, मंदिर से लाखों की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details