बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: अफसर कॉलोनी में लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच

लोगों का कहना है कि अफसर कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. साथ ही इलाके में तैनात होमगार्ड के जवान भी अपनी ड्यूटी सही से नहीं करते हैं. नतीजतन चोरी हुई.

घटनास्थल पर पहुंचे लोग

By

Published : May 18, 2019, 12:49 PM IST

सिवान:जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार चोरों ने सिवान के अफसरों की कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, चोरों ने देर रात कॉलोनी के चार अधिकारियों के घर में चोरी की. जिसमें से दो के घर वे सफल रहे और दो घरों में चोरी नहीं कर पाए.

घटना सिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र ब्लॉक के पीछे स्थित अफसर कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दो घरों में चोरी कर लाखों के सामान और नकद पर हाथ साफ किया.

पीड़ित अधिकारी का बयान

नहीं है सीसीटीवी
घटना के संदर्भ में एक अधिकारी का कहना है कि अफसर कॉलोनी में मरम्मती का काम करने या अन्य काम करने के लिए जो मिस्त्री या लोग आते हैं. उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया होगा. इनलोगों को बिल्डिंग के बारे में जानकारी होती है. लोगों का कहना है कि अफसर कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. साथ ही इलाके में तैनात होमगार्ड के जवान भी अपनी ड्यूटी सही से नहीं करते हैं. नतीजतन चोरी हुई.

मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. उन्होंने जल्द कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details