सीवानःऑक्सीजन की कमी नहीं है. ना ही बेड की कमी है. डॉक्टर भी अपने कामों को कर रहे हैं. फिर भी सीवान के महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में रोते-बिलखते परिजनों की चीख कुछ और ही कह रही है. अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है. यहां के चिकित्सकों की मानें तो सारी सुविधाएं हैं. वहीं मरीज के परिजनों का कहना है कि ना ही ऑक्सीजन है. ना ही बेड दिया जा रहा है. बता दें कि सीवान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला है.
यह भी पढ़ें- चिताएं जल रही हैं, हाईकोर्ट पूछ रहा- बिहार में ये क्या हो रहा है?
कोरोना का कहर जारी है
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कोरोना से निपटने के लिए तमाम व्यवस्थाओं के दावे रोज कर रहे हैं. अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर इत्यादि चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. सरकार और प्रशासन भी कोरोना से निपटने के लिए नियमित वर्चुअल मीटिंग कर कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों की जानकारी ले रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला सीवान में जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. इस सेंटर पर कोरोना का कहर जारी है. सेंटर में भर्ती मरीज वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़प कर मर रहे हैं.
डेडिकेटेड कोविड सेंटर में नहीं है वेंटिलेटर की व्यवस्था
अनुमंडलीय कोविड अस्पताल में मरीजों का इलाज कराने पहुंच रहे परिजनों को चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में दर-दर भटकना पड़ रहा है. वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन ने बताया कि ऑक्सीजन के लिए समय-समय पर डॉक्टरों से गुहार लगानी पड़ती है. दवा भी बाहर से खरीदकर लानी पड़ रही है. हद तो तब हो गई, जब अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिवार वालों ने बाहर से ऑक्सीजन खरीद कर लाने की बात बताई. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि कोविड मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिए बनाए गए इस डेडिकेटेड सेंटर में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण कम ऑक्सीजन लेवल के मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता है. रेफर करने के दौरान अभी तक दर्जनों मरीजों की रास्ते में ही मौत भी हो चुकी है.
कोविड अस्पताल में गंदगी का अंबार
अनुमंडलीय कोविड अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं है. मरीज के परिजनों ने बताया कि वार्ड से लेकर अस्पताल परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. संक्रमित मरीज के परिजनों के लिए बैठने तक की व्यवस्था भवन में नहीं है. प्रयोग में लाई गई पीपीई किट परिसर में ऐसे ही फेंक दी गई है. इसके संपर्क में आने से कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है.
'मरीजों की रूटीन के अनुसार जांच की जाती है. ऑक्सीजन की व्यवस्था भी प्रचुर मात्रा में है. जिस मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है. कुछ मरीजों की स्थिति क्रिटिकल है. क्योंकि सेंटर में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. ऐसे मरीज को हायर सेंटर जाने के लिए परामर्श दिया गया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि हम यहां से नहीं जाएंगे. ऐसे मरीजों को इसी व्यवस्था में ही उपचार चल रहा है.'-अमित चंद्र मिश्र, चिकित्सक, डेडिकेटेड कोविड सेंटर