सिवान: बिहार के सिवान में मजदूर की मौत (Laborer Died in Siwan) का मामला सामने आया है. एमएच नगर थाना के धुम नगर में बुधवार को मकान निर्माण कार्य में लगे मजदूर की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक सुखारी यादव का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव है. वो भरत राजभर के नये मकान में मजदूरी कर रहा था. तभी कच्चे बांस लेकर भाड़ा बांधने के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाई टेंशन तार बांस के सम्पर्क में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही झुलस कर मजदूर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत:घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हाई टेंशन तार में कच्चा बांस सटते ही जोर की आवाज हुई, उसके बाद मजदूर झुलस गया. घटना के दौरान साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों के होश उड़ गये. डरे-सहमे मजदूरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना थाने को दी गई.