बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

सिवान में एक मजदूर की मौत (Labor Died in Siwan) करंट लगने से हो गई है. वह निर्माणाधीन मकान की छत पर पाइप के जरिए पानी पटा रहा था. तभी पास से गुजर रहे 220 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में मजदूर की मौत
सिवान में मजदूर की मौत

By

Published : May 2, 2022, 8:17 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक मजदूर की करंट लगने से मौत (Labor died due to electrocution) हो गई. हादसा सिसवन थाना (Siswan Police Station) क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में हुआ है. बताया जा रहा कि मजदूर पाइप के जरिए एक निर्माणधीन मकान के दीवार पर पानी पटा रहा था. इसी दौरान छत के पास से गुजर रहे 220 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मृतक तीन बेटियों का पिता:जानकारी के अनुसार मजदूरों का एक दल थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे. इसी क्रम में एक मजदूर मकान के छत पर जाकर दीवार पर पाइप के जरिए पानी पटाने लगा. तभी उसकी जोर से चीखने की आवाज दूसरे मजूदरों को मिली. मजदूर भागते हुए वहां पहुंचे तो देख की मजदूर करंट की चपेट में आ गया है. मृतक मजदूर की पहचान बबलू महतो पिता राजवंशी महतो के रूप में हुई है. वह तीन बेटियों का पिता है, जो घर में अकेला कमाने वाला है.

यह भी पढ़ें:फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम

मौत से घर में मचा कोहराम: घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. जिसके बाद रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. मौत की खबर से मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details