बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोलकाता पुलिस ने सिवान से रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, कई महीनों से था फरार - etv bharat news

कोलकाता पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे रेप के आरोपी संजय शर्मा को सिवान से गिरफ्तार (rape accused arrested from Siwan) कर लिया है. कोलकाता से जागरण कार्यक्रम के लिए सिवान पहुंचा था. आरोपी को कोलकाता पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा. जिसके बाद कोर्ट में पेशी के बाद उसे बंगाल ले जाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान से रेप के आरोपी गिरफ्तार
सिवान से रेप के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 9:20 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान से रेप के आरोपी संजय शर्मा को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार (Kolkata Police arrested rape accused) कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वह जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने कोलकाता से सिवान पहुंचा था. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही उसे रविवार रात सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया. संजय पर कोलकाता में रेप का मामला दर्ज है. इस मामले में पुलिस कई महीनों से उसकी तलाश में जुटी थी.

ये भी पढ़ें-बिहार में मॉब लिंचिंग : रेप के आरोपी काे भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला

जागरण कार्यक्रम समाप्त होते ही हुई गिरफ्तारी:रविवार रात जिले के सब्जी मंडी (श्रद्धानंद बाजार) में जागरण कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें शामिल होने के लिए संजय शर्मा कोलकाता से सिवान पहुंचा था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही वो बाहर निकला, पहले से जाल बिछाई पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि कोलकाता में चर्चित रेपकांड में संजय शर्मा मुख्य आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोलकाता से 8 सदस्यीय पुलिस की टीम सिवान पहुंची थी.

आरोपी की होगी कोर्ट में पेशी:रविवार को रेप के आरोपी संजय शर्मा की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद कोलकाता पुलिस उसे बंगाल लेकर चली जाएगी. सिवान नगर थाना के सहयोग से कोलकाता पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहै आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

"कोलकाता की पुलिस अरेस्ट वारंट लेकर पहुंची थी. जिसमें नगर थाना के सहयोग से आरोपी संजय को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद कोलकाता पुलिस उसे बंगाल लेकर चली जाएगी"- जयप्रकाश पंडित, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें-झाड़ियों में खून से लथपथ मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद कत्ल की आशंका

Last Updated : Dec 19, 2022, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details